दुपहिया का धक्का लगने की वजह को लेकर सरेराह युवक की हत्या
अकोला जिले के दानापुर गांव की घटना
अकोला/दि.17– दुपहिया वाहन का धक्का लग जाने की वजह के चलते 4 से 5 लोगों ने एक युवक का लाठी व डंडों से हमला करते हुए उसे निर्ममतापूर्वक मौत के घाट उतार दिया. यह घटना शुक्रवार की रात दानापुर गांव में घटित हुई. मृतक की शिनाख्त देवानंद उत्तम तायडे (28) के तौर पर हुई है.
इस संदर्भ में हिवरखेड पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तेल्हारा तहसील अंतर्गत दानापुर गांव में शुक्रवार की रात देवानंद तायडे अपने दुपहिया वाहन पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा था. तभी उसके वाहन से रास्ते पर खडे कुछ लोगों को धक्का लग गया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगडा होने लगा. एवं रास्ते पर खडे युवकों ने देवानंद के साथ गालीगलौज करते हुए उससे मारपीट करनी भी शुरु कर दी. साथ ही 4 से 5 लोगों ने मिलकर लाठी व डंडों से देवानंद के सिर, छाती और पीठ पर जोरदार वार किये. जिससे देवानंद तायडे गंभीर रुप से घायल होकर मौके पर गिर पडा. जिसे गांववासियों ने तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच सभी हमलावर युवक मौका पाकर घटनास्थल से भाग निकले थे.
इस घटना की जानकारी मिलते ही हिवरखेड पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा व घटनास्थल का पंचनामा करते हुए देवानंद तायडे के शव को पोस्टमार्टम हेतु अकोला के सरकारी मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया. मामले की जांच जारी है.