अगली बार बारामति से लडूंगा लोकसभा का चुनाव
रासप के महादेव जानकर ने अकोला में की घोषणा
अकोला/दि.6 – हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में परभणी संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय समाज पार्टी के नेता महादेव जानकर को हार का सामना करना पडा था. जिसके बाद जानकर ने अकोला जिलेे के दौरे पर रहते समय कहा कि, वे वर्ष 2029 में अपना अगला लोकसभा चुनाव बारामति संसदीय क्षेत्र से लडने वाले है. जिसके लिए उन्होंने अभी से अपनी तैयारी करनी शुरु कर दी है.
रासप नेता महादेव जानकर ने बताया कि, वे इससे पहले महाराष्ट्र की नांदेड, सांगली, माढा, बारामती व परभणी संसदीय सीट से 5 बार लोकसभा का चुनाव लड चुके है. यदि पांचों ही बार उन्हें हार का सामना करना पडा, लेकिन उनके पक्ष में हुए मतदान का प्रतिशत बढता रहा. आज भी वे खुद विधान परिषद के सदस्य है और उनकी पार्टी का विधायक विधानसभा में है तथा उनकी पार्टी को मान्यता मिल रही है. यद्यपि विदर्भ में उनकी पार्टी थोडी पीछे है, लेकिन गडचिरोली जिला बैंक का अध्यक्ष उनकी पार्टी से ही वास्ता रखता है. ऐसे में वे जल्द ही विदर्भ में भी अपनी पार्टी को स्थापित करेंगे.