विश्वास न रखने का एनटीए का आवाहन
नागपुर/दि.10- जिन विद्यार्थियों की उंगली पर मतदान करने के स्यांही रहने पर उन्हें विभिन्न प्रवेश परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. ऐसी अफवाह जोर पकड रही है. सिर्फ उंगली पर मतदान करने की स्याही होने से किसी को भी परीक्षा से वंचित नहीं रखे जाने की बात नैशनल टेस्टिंग एजंसी ने विद्यार्थियोंं से कही.
लोकसभा चुनाव मतदान करने पर व उंगली पर स्याही होने पर विद्यार्थियों कोे एनटीए की ओर से ली जाने वाली परीक्षा में नहीं बैठने दिए जाने का मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर जोर पकड रहा है. ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलने का संदेश में कहा जा रहा है. इस तरह का संदेश सिर्फ अफवाह फैलाई जाने की बात एनटीए ने कही है. ऐसे प्रकार के किसी भी आदेश व निर्देश एनटीए नहीं दिए है. यह अफवाह पर विद्यार्थी विश्वास न करें व वे मतदान का अधिकार का इस्तेमाल करें. मतदान करने के किसी भी परिणा उनकी परीक्षा पर नहीं होगा. विद्यार्थियों ने आने वाले समय में होने वाली उनकी परीक्षा पर ध्यान केंद्रीत करें. ऐसा एनटीए ने अपने प्रसिध्दी पत्र में कहा.
नैशनल टेस्टिंग एजंसी की ओर से नीट, जेईई, सीयुईटी सहित देश भर में विभिन्न शैक्षणिक संस्था में प्रवेश के लिए उनके प्रवेश परीक्षा हर वर्ष ली जाती है. देश के विभिन्न क्षेत्रों में लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठते है. एनटीए की ओर से ली जाने वाली इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा की शुरूआत हो चुकी है. इसके अलावा देश में शुरू लोकसभा चुनाव के समय विभिन्न अभ्यासक्रम की प्रवेश परीक्षा होनी है.