अकोला/दि.4- ई-फसल पंजीयन हेतु किसानों पर दबाव डालने के कथित मामले में भारत कृषक समाज ने मुख्यमंत्री, राजस्व और कृषि मंत्री को नोटिस जारी कर एक माह में उत्तर मांगा है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देने की जानकारी डॉ. प्रकाश मानकर ने दी. उन्होंने बताया कि, गत 2 वर्षो से राजस्व महकमा ई-फसल पंजीयन अभियान छेडे हुए हैं. किसानों को उनके मोबाइल फोन में एप डाउनलोड कर फोटो के साथ जानकारी देने कहा जा रहा है. पंजीयन न करने पर विविध योजनाओं से किसान वंचित रह जाएंगे. खेती अकृषक बता दी जाएगी. डॉ. मानकर ने आरोप लगाया कि सरकार इस उपक्रम को बार-बार समयवृद्धि देकर किसानों पर दबाव डाल रही है. जबकि किसान प्रतिसाद नहीं दे रहे. इसके अनेक कारण है. किसानों के पास स्मार्ट फोन और पर्याप्त जानकारी का अभाव है मानकर ने कहा कि सरकार ही यह जानकारी दर्ज कर लें. उनकी तरफ से एड. चंद्रकांत फोकमारे ने नोटिस दी है.