अकोला

गौवंश चुराने वाला कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

एक फरार, 5 लाख 16 हजार का माल बरामद

अकोला/ दि.7– शहर में गाय चोरी के मामले काफी तेजी से बढ रहे है. चोरी की गई गाय का कत्ल किया जाता है, जिससे शहरवासियों में डर का वातावरण निर्माण हुआ है. अकोट फैल पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में ताजना पेठ मच्छी मार्केट निवासी अब्दुल जब्बार कुरेशी नामक आरोपी को गिरफ्तार कर 5 लाख 16 हजार रुपए का माल बरामद किया. जबकि उसका साथी एक आरोपी अमरावती के लालखडी निवासी अब्दुल राजा अब्दुल गनी फरार होने में सफल रहा.
जानकारी के अनुसार अकोला के अकोटफैल पुलिस थाना क्षेत्र के घुसर निवासी अविनाश दादाराव कांगटे ने उनकी गाय लापता होने की शिकायत 4 जुलाई को पुलिस थाने में दी थी. इसकी तहकीकात करते समय पुलिस को दो व्यक्ति चोरी के मवेशी बेच रहे ऐसी जानकारी मिली. इसपर थानेदार महेंद्र कदम ने तेजी से तहकीकात शुरु की ओैर आरोपी अब्दुल जब्बार कुरेशी अब्दुल कादर कुरेशी को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस को देखकर दूसरा आरोपी अमरावती के लालखडी निवासी अब्दुल राजा अब्दुल गनी फरार होने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. गिरफ्तार किये गए आरोपी के पास से 5 लाख रुपए कीमत की टाटा एस स्कॉर्पिओ क्रमांक एमएच 29/एडी-2201, 16 हजार रुपए कीमत की चोरी की गाय व नगद ऐसे कुल 5 लाख 16 हजार रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस उपअधिक्षिका मोनिका राउत के मार्गदर्शन में अकोटफैल पुलिस थाने के थानेदार महेंद्र कदम के नेतृत्व में पीएसआई नितीन सुशिर, संजय पांडे, छोटू पवार, सुनील तोपकर, प्रशांत इंगले, असलम शेख, हरिश दाते की टीम ने की.

Back to top button