अब अकोला में भी डुप्लिकेट जरांगे पाटिल
मराठा मोर्चा में रहा सभी को आकर्षण का केंद्र
* लोगों ने बडे उत्साह के साथ खिचवाई सेल्फी
अकोला/दि. 5- इस समय राज्य में मराठा आंदोलक मनोज जरांगे का नाम जमकर चर्चा में बना हुआ है. जिन्होंने मराठा आरक्षण की मांग को लेकर जालना के अंतरवाली सराटी गांव से अपना संघर्ष शुरु करने के साथ ही इस समय राज्य के अलग-अलग शहरों व गांवों में सभा लेने की शुरुआत कर दी है. वहीं अब राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुबहू मनोज जरांगे की तरह दिखने वाले युवकों की चर्चा भी शुरु हो गई है. विगत दिनों जहां अहमदनगर जिले में मनोज जरांगे की तरह दिखने वाला एक युवक मराठा आरक्षण की सभा में पहुंचा था. वहीं अब अकोला में भी हुबहू मनोज जरांगे की तरह दिखने वाला एक व्यक्ति पाया गया है. अकोला निवासी तुलसीराम गुजर अकोला में हुई मराठा मोर्चा की सभा में शामिल हुए. चूंकि वे बिल्कुल मनोज जरांगे पाटिल की तरह ही दिखाई देते हैं, ऐसे में वे सभा के दौरान सभी के आकर्षण का केंद्र रहे और कई लोगों ने उनके साथ खडे रहकर अपनी सेल्फी निकाली.
मराठा आरक्षण हेतु किए जा रहे आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए तुलसीराम गुजर ने मनोज जरांगे पाटिल की भूमिका को पूरी तरह से योग्य बताया. साथ ही कहा कि वे इस मामले में पूरी तरह से मराठा समाज के साथ हैं.