अकोला

अब ठाकरे गुट को अगला हर चुनाव लडना होगा

अस्तित्व बचाने के लिए एड. आंबेडकर ने दी ठाकरे को सलाह

अकोला-दि.6 जिस तरह कांग्रेस ने अपने फायदे के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को तोडकर 10 अलग-अलग रिपाइं गुट बना दिये. ठीक उसी तर्ज पर अब भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है. जिसने अब तक की सबसे मजबूत व अनुशासित रहनेवाली शिवसेना को दो अलग-अलग गुटों में विभाजीत कर दिया है. ऐसे में अब अगर उध्दव ठाकरे गुटवाली शिवसेना चाहती है कि, उसका और विभाजन न हो एवं शिवसेना का अस्तित्व टिका रहे, तो उसे आनेवाला हर चुनाव पूरी ताकत के साथ लडना होगा. इस आशय की सलाह वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष एड. प्रकाश उर्फ बालासाहब आंबेडकर ने शिवसेना को दी है.
वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर के मुताबिक दशहरा पर्व पर दो अलग-अलग सम्मेलन आयोजीत होने के साथ ही शिवसेना के पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच दूरी और तल्खी काफी अधिक बढ गये है. जिसे कम कर पाना अब किसी के बस में नहीं. ऐसे में यदि उध्दव ठाकरे चाहते है कि, शिंदे गुट राज्य की राजनीति में अपनी जगह न बना पाये, तो उन्हें आनेवाले सभी चुनाव पूरी ताकत के साथ लडने होंगे और समझौते की राजनीति में नहीं अटकना होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, मौजूदा राजनीतिक हालात में राज्य की जनता किसी भी एक राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं दे रही है. ऐसे में दो दलों को एकसाथ आकर सरकार स्थापित करनी पड रही है. यहीं वजह है कि, हमने शिवसेना को अपने साथ आने का ऑफर दिया था, लेकिन शिवसेना की ओर से अब तक कोई जवाब ही नहीं मिला.

Back to top button