* एनजीओ प्लास्टी हुई
अकोला/ दि. 2- वंचित बहुजन आघाडी के सर्वेसर्वा एड. प्रकाश उर्फ बालासाहब आंबेडकर ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव पश्चात राज्य में ओबीसी आरक्षण रोक दिया जायेगा. अस्पताल के आयसीयू से उन्होंने यह बयान जारी किया है. वे फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में है. दो रोज पहले उनकी एनजीओ ग्राफी करनी पडी थी. पश्चात डॉक्टर्स ने एनजीओ प्लॉस्टी भी कर दी.
आंबेडकर ने वीडियो जारी किया है. जिसमें अपनी तबियत की जानकारी दी. उन्होंने वोटर्स को संदेश जारी किया है. कहा कि यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है. विशेषकर ओबीसी के लिए यह इलेक्शन बहुत महत्वपूर्ण है. चुनाव पश्चात ओबीसी आरक्षण रोका जा सकता है. अधिकाधिक विधायक हमारे चुने जाने चाहिए. तब ही हमारे आरक्षण पर हमला रोक सकेंगे. वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील उन्होंने की.