अकोला

के. एम. असगर हुसैन की छात्राओं ने जिला स्तरीय स्पर्धा में मारी बाजी

जिला अधिकारी कार्यालय तथा एमएमएनएफ का संयुक्त आयोजन

अकोला/दि.18 – जागतिक अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय अकोला तथा महाराष्ट्र माइनॉरिटी एनजीओ फोरम अकोला के तत्वधान में अल्पसंख्यको के अधिकार की जनजागृति के लिए ‘आपका अधिकार क्या’ इस नाम से 16 से 22 दिसंबर के बीच एक सप्ताह मनाया गया. इस सप्ताह में विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था. जिसमें जूनियर कॉलेज गट-ब के लिए वक्तृत्व स्पर्धा और निबंध स्पर्धा का समावेश था.
वक्तृत्व स्पर्धा में बारहवीं विज्ञान शाखा की राहिला आफरीन सैयद रहीम ने जिले में प्रथम स्थान तथा निबंध स्पर्धा में 12 वीं कला शाखा की आयशा तबस्सुम नवाज खान ने प्रथम और 11 वीं विज्ञान शाखा की जवेरिया खानम अफरोज खान ने द्वितय स्थान प्राप्त किया. इन तीनों छात्राओं को माननीय जिलाधिकारी नीमा अरोड़ा तथा मान्यवरो के हाथों 12 जनवरी को इनाम से नवाज़ा गया. आज महाविद्यालय में इन छात्राओं का सत्कार प्राचार्य इम्तियाज अहमद खान तथा इंचार्ज प्राध्यापक मोहम्मद रफीक के हाथों किया गया और नगद इनाम भी दीया गया. इसी तरह 12 वीं कला शाखा में प्रा डॉ. मोहम्मद नदीम, प्राध्यापक खालीद मिर्जा और प्राध्यापक अबसार अहमद खान ने आपनी तरफ से आयशा तबससुम नवाज खान को पुरस्कार प्रदान किए.
इस अवसर पर प्रा. मतीन अहमद खान, प्रा. मोहम्मद परवेज अख्तर, प्रा. मिर्जा खालिद रजा, प्रा. नजमुद्दीन खान, प्रा. मोहम्मद अनीस, प्रा. शाहिद इकबाल, प्रा. नवेद अहमद खान, प्रा. इंतेखाब आलम खान, प्रा. जाकिर उल्ला खान, प्रा. जिब्रान काजी, प्रा.मुतीब शारिक, प्रा. अबसार अहमद खान, डॉ. मोहम्मद नदीम, डॉ. शिबा अलमास, कमरुननिसा मैडम, प्रा. शेख मोहम्मद अशर, प्रा. नवेद अरशद, प्रा. सैयद मोहसिन अली, प्रा. शोएबुर्रहमान और प्रा. दानिश खान प्रमुखता से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button