अगले 6 माह तक दौडेंगी ओखा-मदुरै एक्सप्रेस साप्ताहिक विशेष
यात्रियों की सुविधार्थ बढाई अवधि
अकोला/दि.26– ओखा से मदुरै के बीच चलाई जा रही साप्ताहिक विशेष को यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. इसी को देखते हुए पश्चिम रेल प्रशासन ने इस विशेष ट्रेन की सेवा को अगले 6 माह तक जारी रखने का निर्णय लिया है. आगामी जनवरी 2025 तक चलाई जानेवाली इस विशेष ट्रेन को अकोला में स्टॉपेज होने से अकोला सहित आसपास के जिले के यात्रियों को काफी सहूलियत हो रही है.
रेल सूत्रों की माने तो ट्रेन क्रमांक-09520 (ओखा-मदुरे, साप्ताहिक विशेष) आगामी 30 दिसंबर 2024 तक सप्ताह में हर सोमवार को अपने पूर्वत समय सारणी के अनुसार ओखा से प्रस्थान करने के बाद चौथे दिन मदुरै पहुंचेगी. अकोला में इस ट्रेन का आगमन सप्ताह में हर मंगलवार को रात 10.15 बजे होता है. इसी तरह ट्रेन क्रमांक-09519 (मदुरै-ओखा, साप्ताहिक विशेष) आगामी 3 जनवरी 2025 तक सप्ताह में हर शुक्रवार को मदुरे से अपनी समय सारणी के मुताबिक रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 10.20 बजे ओखा पहुंचेगी. अकोला में इस ट्रेन का आगमन सप्ताह हर शनिवार को सुबह 10 बजे होता है.
* राजकोट-मेहबूब नगर, विशेष भी दौडेगी सितंबर तक
गुजरात के राजकोट से अकोला होते हुए दक्षिण के मेहबूब नगर के बीच चलाई जा रही राजकोट-मेहबूब नगर, साप्ताहिक विशेष को भी आगामी सितंबर माह तक चलाने का निर्णय लिया गया. ट्रेन क्रमांक-09575 (राजकोट-मेहबूब नगर, साप्ताहिक विशेष) 30 सितंबर तक और ट्रेन क्रमांक-09576 (मेहबूब नगर-राजकोट, साप्ताहिक विशेष) आगामी 1 अक्तूबर तक अपने पूर्वत समय सारणी के अनुसार दौडती रहेगी.
* सूरत-ब्रहमपुर विशेष की सेवा 31 जुलाई तक
गुजरात के सूरत से ओडिसा के ब्रह्मपुर के बीच शुरू की गई विशेष साप्ताहिक ट्रेन को आगामी 31 जुलाई तक चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन क्रमांक-09059 (सूरत-ब्रह्मपुर, विशेष) आगामी 31 जुलाई तक तथा ट्रेन क्रमांक-09069 (ब्रह्मपुर-सूरत, विशेष) आगामी 2 अगस्त तक अपनी समय सारणी के अनुसार सेवा देगी.