अकोला/दि.24 – कपास व्यवसाय के विवाद के चलते बार्शी टाकली में दो गुटों में मारपीट के साथ ही गोलीबारी हुई थी. इस घटना में तीन लोग जख्मी हुए थे. उनपर इलाज शुरु रहते समय अब्दुल साकीब अब्दुल गफ्फार की कल मौत हो गई. इसी हमले में जख्मी शेख नदीम मुनीर व अन्य एक महिला पर फिलहाल इलाज शुरु है. हमले की यह घटना 24 मई को घटीत हुई थी.
अकोला जिले के बार्शी टाकली में कपास जिनिंग व प्रेसिंग का व्यवसाय बडी मात्रा में चलता है. जिससे यहां बडी आर्थिक लेन-देन भी चलती है. किसानों के पास से कपास खरीदने वाले अनेक व्यवसायिक है. उनमें से कुछ व्यवसायियों में जबर्दस्त स्पर्धा निर्माण हुई है. इसमें हमेशा ही इन व्यवसायियों के बीच खटके उडते है. इसी विवाद के चलते बार्शी टाकली में गुड्डू नामक एक व्यवसायी ने अमरावती के कुछ अपराधियों को बुलाकर प्रस्तिस्पर्धी व्यवसायी अब्दुल रहमान के साथ विवाद किया. इसी विवाद के चलते दो गुटों में मारपीट भी हुई. जिसमें गाडियों की तोडफोड की गई, गाडियां पलटा दी गई, उसके बाद हुई गोलीबारी में 3 लोग जख्मी हुए थे. इसमें से एक की कल मौत हो गई. इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच बार्शी टाकली पुलिस कर रही है. इस मामले में और कुछ आरोपियों के गिरफ्तार होने की संभावना बढ चुकी है.