
अकोला/ दि. 27- अकोट पुलिस थाना क्षेत्र के धबलगांव वेटाल परिसर में रहनेवाली एक युवती पर एक तरफा प्यार में चाकू से हमला किया. यह सनसनीखेज घटना उजागर होने के बाद पुलिस ने सागर रेखाते नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उसे कल 28 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है.
अकोट शहर पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार आरोपी सागर केशव रेखाते (26, कसबा मोठे, बारगण) ने धबलगांव वेटाल की एक 18 वर्षीय युवती ने प्रेम संबंध रखने से मना कर दिया तो उसके गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं तो एक तरफा प्यार में आरोपी सागर ने उसकी गर्दन और शरीर के अन्य भागों पर चाकू से सपासप वार कर हत्या करने का प्रयास किया. ऐसी पुलिस थाने में शिकायत युवती के चचेरेभाई ने दी है. इस शिकायत के आधार पर अकोट शहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी सागर रेखाते को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ दफा 307, 504, 506, के तहत अपराध दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी सागर को अदालत के समक्ष पेश किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने आरोपी को 28 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.