अकोला से लापता एक छात्रा, तीन छात्र मुंबई में मिले
9 दिन पहले महाविद्यालय गए, मगर लौटे ही नहीं
अकोला- / दि. 9 अकोला के एक ही महाविद्यालय में पढने वाली छात्रा और तीन छात्र अचानक लापता हो गए. आठ दिन बीत जाने के बाद भी कोई खबर नहीं लगने से परिवार के सदस्य चिंतीत थे, मगर आज चारों विद्यार्थियों की तलाश करने में अकोला पुलिस को सफलता मिली. आज तडके चारों मुंबई में मिले. फिलहाल वे चारों मुंबई के निर्मल नगर पुलिस के कब्जे में है. उन्हें पुलिस अपने कब्जे लेगी. 1 अगस्त को लापता हुए चारों पहले नागपुर फिर कोलकात्ता, इसके बाद मुंबई गए, ऐसी जानकारी मिली. आज तडके मुंबई के खैरवाडी झोपडपट्टी में चारों पकडे गए. चारों के लापता होने का सही कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया. उन्हें अकोला लाने के बाद उनके बयान में सबकुछ उजागर होगा, ऐसा पुलिस ने बताया.
* क्या था मामला
तुलसी अनिल टाले (18, रेणुका नगर, डाबकी रोड, अकोला), प्रतिक मनोहर तायडे (21, अडगांव बु., तहसील तेल्हारा, जिला अकोला), हर्ष विष्णु घाटोल (17 वर्ष 11 महिने, पलशी खुर्द, तहसील खामगांव, जिला बुलढाणा) और प्रफुल पांडुरंग लंगोटे (19, न्यू भीमनगर, कृषि नगर, अकोला) यह चारों लापता होने की शिकायत बालापुर और सिविल लाइन पुलिस में दर्ज की गई. चारों बालापुर तहसील के व्याला स्थित मानव संस्था के सिटी पोलिटेक्निक और आईटीआई कॉलेज में पढते थे. चारों 1 अगस्त को कॉलेज गई, तब से वापस घर लौटे ही नहीं.
* परीक्षा में फेल होने के कारण लापता होने का डर
मानव पोलिटेक्निक कॉलेज का परीक्षा परिणाम इस बार बहुत ही खराब रहा. इसके कारण वे तनाव में थे, ऐसी जानकारी पुलिस ने दी थी और प्रतिक तथा हर्ष मानव पोलिटेक्निक कॉलेज की शाखा रहने वाली आईटीआई में पढते थे. उनकी 4 अगस्त से परीक्षा थी, मगर उन्होंने वह परीक्षा दी ही नहीं.
* तुलसी फेल होने से तनाव में थी
तुलसी टाले भी मानव पोलिटेक्निक कॉलेज में कम्प्यूटर पोलिटेक्निक की पढाई कर रही थी. वह भी फेल हो गई, उसके चार विषय रह गए थे. जिसके कारण वह पिछले कुछ दिनों से रो रही थी, ऐसी जानकारी उसके घर के लोगों ने दी. वह कॉलेज जाने का घर से कहकर निकली, मगर वापस ही नहीं लौटी.