अकोला

रोटरी मिडटाउन द्वारा आयोजित ऑनलाइन कवी सम्मेलन सफल

कवी घनश्याम अग्रवाल ने हसाकर लोट-पोट किया श्रोताओं को

अकोला प्रतिनिधि/दि.५ – सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यो में सदा अग्रसर रहने वाले रोटरी क्लब ऑफ अकोला मिडटाउन की ओर से हाल ही में ऑनलाइन कवी सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसे श्राताओं ने भरपूर प्रतिसाद दिया. ऑनलाइन कवी सम्मेलन में सभी श्रोताओं को कवी घनश्याम अग्रवाल ने हसाकर लोट-पोट कर दिया. हसी के आइने इस विषय पर रोटरी मिडटाउन द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय कवी घनश्याम अग्रवाल ने अपनी एक से बढकर एक रचनाओं का पाठ किया था.
रोटरी मिडटाउन के अध्यक्ष प्रकाश सारडा की अध्यक्षता में एवं प्रांतपाल शब्बीर शेख की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित हास्य व्यंग कवी सम्मेलन, में राष्ट्र कवी घनश्याम अग्रवाल ने अपने व्यंग से श्रोताओं को हसा-हसाकर सराबोर कर दिया था. इस समय रोटरी मिडटाउन के अध्यक्ष प्रकाश सारडा ने अपने प्रस्ताविक में क्लब के सदस्यों को ५० वें उपक्रम में सहभाग लेने के लिए धन्यवाद दिया, एंव उपक्रम की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन स्वागत रादंड एवं आदित्य मोहता ने किया तथा आभार विनय बाचुका ने माना. वक्ताओं का परिचय अजय बजाज ने दिया. राष्ट्रगीत से कार्यक्रम का समापन किया गया.

 

Back to top button