ओवरलोड ट्रक ने दो बाइक को रौंदा, 5 की मौत
अनेक घायल, ईंटों के नीचे दबे मजदूर

* बार्शी टाकली-पिंजर मार्ग पर भीषण सडक हादसा
अकोला/ दि. 12- बार्शी टाकली – पिंजर मार्ग पर आज दोपहर भीषण सडक हादसा हुआ. जिसमें ओवर लोड ट्रक ने दो बाइक को रौंद दिया. हादसे में एक बाइक सवार और 4 मजदूरों की मौके पर ही जान चली गई. जबकि अन्य अनेक लोग घायल हो गये. दुर्घटना से मौके पर अफरा-तफरी मची थी. घायलों मेें मजदूरों का समावेश हैं. कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही अकोला जिले में खलबली मची. ट्रक ईंटों से भरा था. ईंटों से दबकर 5 लोगों की जान चली गई. हादसा अकोला- मंगरूल पीर रोड पर दगड पारवा गांव के पास आज दोपहर होने की जानकारी देेते हुए पुलिस ने बताया कि बिना क्षण का विलंब किए अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची.
ग्रामीणों ने की मदद
ईंट लदा ट्रक, बाइक सवारों पर उलट जाने का नजारा देख लोगों की चीख निकल गई. तुरंत ग्रामीण मौके की ओर लपके. मलबे से अनेक मजदूरों को लहुलुहान अवस्था मेें निकाला. मिले उस वाहन से अस्पताल की ओर रवाना किया. 5 लोगों की मौत का समाचार हैं. दो गंभीर घायलों को अकोला जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. एस पी सहित अनेक आला अधिकारी घटनास्थल और बाद में जिला अस्पताल पहुंचे.
मृतकों में ट्रक के सवार
पुलिस सूत्रों और प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि ट्रक अचानक बेकाबू हो गया. दो बाइक सवारों पर जा गिरा. ट्रक में सवार मजदूरों पर ईंटों का ढेर गिरा. जिससे 4 मजदूरों को दबकर मृत्यु हो गई. दो अन्य बुरी तरह जख्मी हो गये.