अकोला

गेहूँ माल के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में पल्टी

किसान को 1 लाख रूपए से अधिक का नुकसान

* ओखापुर से नये गांव के बीच मोरना नदी की घटना
अकोला/ दि. 21– अकोला के ओखापुर नये गांव के बीच बहनेवाली मोरना नदी में गेहूं से लदा ट्रैक्टर ट्रॉली पल्टी खा गया. क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकाला. परंतु इस हादसे में संबंधित किसान को करीब 1लाख रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है. किसान को नुकसान भरपाई दी जाए, ऐसी मांग गांववासियों द्बारा की जा रही है.
अकोला के नायगांव के समीप बहनेवाली मोरना नदी पर पुल निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. पिछले तीन माह पूर्व निर्माण कार्य की शुरूआत की गई. मगर अब तक किसी तरह की गतिविधिया नहीं दिखाई दी. जिसके कारण खासतौर पर किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. इसी बीच कल गुरूवार के दिन किसान ओखापुर से होते हुए नायगांव से अकोला अपने खेत से निकला गेहूूं का माल लेकर आ रहा था. परंतु कच्ची सडक होने की वजह से ओखापुर से नये गांव के बीच रहनेवाली मोरना नदी में गेहूं से लदा ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ पल्टी खा गया. गेंहू का माल नदी में गिर जाने के कारण किसान को भारी नुकसान हुआ. क्रेन की सहायता से नदी में गिरे ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया. इस नदी पर पुल का तेजी से निर्माण किया जाए. जिससे इस तरह की घटनाओं का सामना न करना पडे. किसान बेनीवाले ने शासन से नुकसान भरपाई की मांग की है. संबंधित ठेकेदार ने इस नदी पर कच्चा रास्ता तैयार किया है. मगर आदेश मिलने के बाद भी पुल का निर्माण कार्य तो शुरू नहीं किया. जिससे ठेकेदार पर भी किसानों ने नाराजी व्यक्त की है.

 

Related Articles

Back to top button