पारस औष्णिक केंद्र से मिल सकता है 500 सिलेंडर ऑक्सिजन
-
अकोला जिलाधिकारी को विश्वास
अकोला/प्रतिनिधि दि.20 – जिले के महाराष्ट्र विद्युत निर्मिति कंपनी के (महाजेनको) पारस औष्णिक विद्युत निर्मिति केंद्र में ऑक्सिजन संकलन के लिए आवश्यक काम्प्रेसर व अन्य यंत्र सामग्री का निर्माण किया तो यहां से 500 सिलेंडर इतना ऑक्सिजन उपलब्ध हो सकता है, इस तरह का विश्वास जिलाधिकारी ने व्यक्त किया है.
पारस औष्णिक विद्युत निर्मिति केंद्र के ओझोन वायू प्रकल्प से ऑक्सिजन निर्मिति कर इसकी अकोला जिले में वर्तमान आपदा की घडी में उपलब्धता करते आयेगी क्या, इस बाबत की संभावना के संदर्भ में प्रत्यक्ष मुआयना करने के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर कल सोमवार को पारस स्थित औष्णिक विद्युत केंद्र को भेंट देने गए थे. औष्णिक विद्युत निर्मिति करते समय आवश्यक रहने वाले ओझोन वायू की उपलब्धता के लिए यहां ऑक्सिजन निर्मिति की जाती है. उसके लिए पारस में 2 संयंत्र है. यहां निर्माण होने वाला ऑक्सिजन यह ओझोन प्रक्रिया के लिए इस्तेमाल किया जाता हेै. इस कारण निर्माण होने वाला ऑक्सिजन यह सिलेंडर में भरने की व्यवस्था यहां नहीं है. उसके लिए आवश्यक काम्पेे्रसर व अन्य यंत्रणा यहां खडी की तो यहां के 500 सिलेंडर इतना ऑक्सिजन उपलब्ध हो पायेगा, इस तरह का विश्वास जिलाधिकारी पापलकर ने व्यक्त किया है. इस समय उनके साथ महानिर्मिति पारस औष्णिक विद्युत केंद्र के मुख्य अभियंता खराटे व उपमुख्य अभियंता दामोदर तथा बालापुर के उपविभागीय अधिकारी डॉ.रामेश्वर पुरी उपस्थित थे.
सिलेंडर भरते आना चाहिए, इसके लिए संयंत्र खडे करने बाबत पारस औष्णिक विद्युत निर्मिति केंद्र के, महाजेनको व शासन स्तर पर पत्र व्यवहार कर प्रयास शुरु है. पारस औष्णिक विद्युत निर्मिति केंद्र के अधिकारियों ने प्राथमिकता देकर प्रयास करने चाहिए, उसके लिये जिला प्रशासन भी प्रयास कर रहा है.
– जितेंद्र पापलकर, जिलाधिकारी