शालाओं को 1100 करोड के अनुदान के लिए पाटिल का प्रयास
शिक्षक समन्वय संघ ने इस निर्णय का आदेश निकालकर तत्काल वितरण में सहयोग करने सौंपा पत्र
अकोला/दि.17 – राज्य की शालाओं को अनुदान देने और इसके लिए 1100 करोड रुपए की मंजूरी देने के लिए गत 13 दिसंबर 2022 के मंत्री मंडल की बैठक में मान्यता दी गई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार व्दारा लिए गए इस निर्णय का लाभ राज्य के करीबन 63338 शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को होने वाला है. इस निर्णय के लिए डॉ. रणजीत पाटिल व्दारा काफी प्रयास किए गए, ऐसा दर्ज करते हुए अब इस निर्णय का आदेश निकालकर तत्काल वितरण के लिए सहयोग करने संबंधी पत्र शिक्षक समन्वय संघ ने भाजपा उम्मीदवार डॉ. रणजीत पाटिल को दिया है. डॉ. पाटिल ने शिक्षकों के प्रश्न पर लगातार सकारात्मक भूमिका लेते हुए प्रयास किया. इस कारण स्नातक चुनाव में साथ में रहने का आश्वासन उपस्थित पदाधिकारियों ने पत्र में दिया है.
शिक्षक समन्वय संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को सुबह अमरावती विभागीय स्नातक क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ. रणजीत पाटिल से भेंट कर 13 दिसंबर 2022 की मंत्री मंडल की बैठक के निर्णय बाबत चर्चा कर समाधान व्यक्त किया. यह निर्णय तत्काल लागू कर वितरण शुरु करने तथा शासन निर्णय 12, 15, 24 फरवरी 2021 के शासन निर्णय की त्रुटि पात्र शालाओं को अनुदान बढाकर हुआ अन्याय दूर करने बाबत प्रयास करने का अनुरोध किया. डॉ. पाटिल ने शिक्षकों की समस्या बाबत चर्चा कर अब तक किए कार्यो का लेखा जोखा प्रतिनिधियों के सामने रखा. शिक्षक समन्वय संघ ने पत्र देकर साथ रहने का आश्वासन देने पर आभार व्यक्त करते हुए शासन निर्णय का आदेश निकालकर वितरण करने के लिए सहकार्य बाबत कटिबद्ध रहने की बात डॉ. पाटिल ने स्पष्ट की. इस अवसर पर शिक्षक समन्वय संघ के संतोष वाघ, गजानन काकडे, गणेश ढोरे, सदानंद बानेरकर, प्रशांत कव्हर, रामचंद्र उबाले, प्रवीण शेलोकार, मो. फारुख, विकास थोरात, श्रीकांत पलसकार, पुरुषोत्तम किलबिले, पीयुष तिरुख, दीपक कुलकर्णी, के.बी.पाटिल, राहुल कांबले उपस्थित थे.
* जिम्मेदारी निभाने कटिबद्ध
राज्य की शालाओं को अनुदान के लिए 1100 करोड खर्च को मंजूरी दिए जाने से 6010 प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शालाओं को तथा 14 हजार 832 कक्षाओं को अनुदान उपलब्ध होने वाला है. साथ ही 20 प्रतिशत अनुदान लेने वाली 228 शालाओं को 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा तथा 40 प्रतिशत अनुदान ले रही 2009 शालाओं 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाने वाला है. मैंने 2010 से शिक्षकों को पालकत्व लिया है. यह जिम्मेदारी आगे ले जाने कटिबद्ध हूं.
– डॉ. रणजीत पाटिल