अकोला

एडवॉन्स 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तारी

सात-बारह देने के लिए मांग थे 10 हजार रुपए

* बालापुर तहसील के ग्राम लोहा स्थित पटवारी कार्यालय में एसीबी ने मारा छापा
अकोला/ दि.11 – डोंगरगांव के शिकायतकर्ता को पिता से मिली जमीन का समान हिस्सा लेने के लिए अलग-अलग फेरफार पंजीयन कर सात-बारह देने हेतु ग्राम लोहारा के पटवारी राजेश शेलके ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इस शिकायत के आधार पर एन्टी करप्शन ब्यूरोे दल ने पटवारी के कार्यालय में जाल बिछाकर एडवॉन्स के रुप में 4 हजार की रिश्वत स्विकार करने वाले पटवारी शेलके को रंगेहाथों धर दबोचा.
राजेश महादेव शेलके (53, संजीव नगर, कोठारी वाटीका क्रमांक 6 के पीछे, अकोला) यह रिश्वतखोर गिरफ्तार किये गए पटवारी का नाम है. एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के डोंगरगांव स्थित पिता से प्राप्त जमीन का समान हिस्सा बांटा करने के लिए तहसीलदार को अनुकूल रिपोर्ट बनाने फेरफार पंजीयन कर अलग-अलग सात-बारह देने के लिए रिश्वत मांगी थी. इसपर एन्टी करप्शन ब्यूरो विभाग में उन्होंने शिकायत दी. इसपर एसीबी के दल ने तहकीकात करने के बाद तय प्लॉन के अनुसार ग्राम लोहारा के पटवारी कार्यालय में जाल बिछाया. 10 हजार में से एडवॉन्स के रुप में 4 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए पटवारी राजेश शेलके को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button