अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

परसों पीएम मोदी की अकोला में सभा

वर्‍हाड के उम्मीदवारों हेतु महायुति की संयुक्त प्रचार सभा

* व्यापक तैयारी लगभग पूर्ण
* राकांपा के पटेल, केंद्रीय मंत्री आठवले, प्रतापराव जाधव, बावनकुले रहेंगे उपस्थित
अकोला/दि. 7 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र विधानसभा के 20 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के प्रचार को पश्चिम विदर्भ में परसों यहां विशाल जनसभा के साथ परवान चढाएंगे. पीएम मोदी की सुबह 11 बजे पंजाबराव कृषि विद्यापीठ के विशाल प्रांगण में जनसभा होने जा रही है. सभा में महायुति के सहयोगी दल राकांपा और शिवसेना सहित छोटे दलों के नेता प्रमुखता से उपस्थित होंगे. मुख्य बात यह है कि, पश्चिम विदर्भ के तीन जिलो वाशिम, अकोला और बुलढाणा के महायुति के 16 प्रत्याशी मंच पर विराजमान होंगे. जिनके लिए पीएम मोदी वोटर्स से मतदान की अपील करेंगे.
* महायुति के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
भाजपा प्रवक्ता गिरीश जोशी ने अमरावती मंडल को बताया कि, राकांपा नेता प्रफुल पटेल, केंद्रीय मंत्री और रिपा नेता रामदास आठवले, केंद्रीय मंत्री शिवसेना नेता प्रतापराव जाधव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित प्रमुख पदाधिकारी भी मंचासीन होंगे. जोशी ने बताया कि, लोकसभा की तरह पीएम मोदी की यह सभा भी ऐतिहासिक करने के लिए महायुति के सभी नेता और कार्यकर्ता प्रयासरत है.
* पुलिस ने संभाला मोर्चा
पुलिस ने पीकेवी मैदान पर सभा के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम चौकस किए हैं. एसपी बच्चन सिंह केंद्रीय एजेंसियों की सहायता से सुरक्षा बंदोबस्त कर रहे हैं. एसपीजी की टीम अकोला पहुंच गई है. पीएम मोदी विशेष विमान से आएंगे. अत: उनके काफीले के सभास्थल तक जाने की भी फुल ड्रेस रिहर्सल की जा रही है. दूसरी संभावना यह है कि, मोदी हेलिकॉप्टर से पीकेवी हैलिपैड पर उतरे और सीधे स्टेज पर जाए.
* रेलवे स्टेशन और चप्पे-चप्पे पर निगरानी
जिले में विधानसभा चुनाव की सभाओं और रैलियों की शुरुआत बुधवार से हो गई. जब मूर्तिजापुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की. पार्टी प्रत्याशी हरीश पिंपले के लिए वोट मांगे. अब 9 नवंबर को सुबह 11 बजे पीएम मोदी महायुति के 16 प्रत्याशियों हेतु संयुक्त प्रचार सभा करने जा रहे हैं. ऐसे में अकोला जिले और शहर में पुलिस व सुरक्षा एजेंसिया हाई-अलर्ट पर है. अकोला के चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात करने के साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और प्राइवेट बस अड्डा पर खास निगरानी रखी गई है.

Related Articles

Back to top button