गुमशुदा शालेय छात्रा को पुलिस ने खोज निकाला
पढाई के लिए डाट पडने से नाराज होकर चली गई थी घर से

अकोला /दि. 5- कल 4 मार्च को कृषिनगर स्थित एक नामांकित शाला में पढनेवाली 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची स्कूल छुटने के बाद अपने घर नहीं लौटी और अचानक ही कहीं लापता हो गई. जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए उक्त नाबालिग की खोजबीन करनी शुरु की और महज कुछ घंटो के भीतर उक्त 13 वर्षीय बच्ची को शिवनी के पास स्थित हायवे ब्रीज पर अकेली घूमते हुए बरामद कर ली गई. इस समय पता चला कि, पढाई-लिखाई को लेकर परिजनों द्वारा डाटदपट किए जाने से नाराज होकर उक्त बच्ची खुद ही गुस्से में आकर अपनी स्कूल से कहीं चली गई थी और उसका किसी ने भी अपहरण नहीं किया था. इस जानकारी के सामने आते ही सभी ने राहत की सांस ली और बच्ची को उसके परिजनों के हवाले किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 4 मार्च की दोपहर एक व्यक्ति ने सिवील लाईन पुलिस थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि, उसने अपनी 13 वर्षीय बच्ची को सुबह सवा 8 बजे के आसपास कृषिनगर स्थित स्कूल में छोडा था और हमेशा की तरह दोपहर 3 बजे स्कूल छुटने के समय वह अपनी बच्ची को लेने हेतु पहुंचा, लेकिन उसकी बच्ची स्कूल से बाहर ही नहीं आई. साथ ही काफी खोजबीन करने के बावजूद बच्ची का कहीं कोई अता-पता भी नहीं चला. ऐसे में संदेह जताया गया कि, संभवत: उक्त नाबालिग बच्ची को किसीने बहला-फुसलाकर भगा लिया है. इस शिकायत के सामने आते ही सभी पुलिस थानो को अपहृत बच्ची की खोजबीन करने हेतु वीएचएफ मैसेज किया गया और खोज पत्रिका भेजी गई. साथ ही सिवील लाईन पुलिस सहित अपराध शाखा के दल ने पूरे शहर में उक्त बच्ची की खोजबीन करनी शुरु की. इसके तहत शहर के विभिन्न इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरो के फूटेज खंगाले जाने पर उक्त बच्ची शिवनी के पास स्थित हाईवे ब्रीज पर अकेली घुमती दिखाई दी. जिसे पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अपने कब्जे में लिया. इस समय की गई पूछताछ में उक्त बच्ची ने बताया कि, पढाई-लिखाई को लेकर परिजनों द्वारा डाटदपट किए जाने से गुस्सा होकर वह खुद ही स्कूल से निकलकर चली गई थी और उसे किसी ने भगाया नहीं था. ऐसे में पुलिस के दल ने बच्ची को समझा-बुझाकर शांत किया और उसे उसके परिजनों के हवाले किया गया. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे व उपविभागीय पुलिस अधिकारी सतीश कुलकर्णी के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके व सिवील लाईन्स पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक जयवंत सातव के नेतृत्व में एपीआई महेंद्र शिंदे, पोहेकां सुरेश लांडे व किशोर सोनोने, पोकां मंगेश चुनेवाले, अक्षय तायडे व भूषण मोरे के पथक द्वारा की गई.