अकोला
पुलिस कवायत मैदान आयजीपी के हाथों उद्घाटित

अकोला दि १७ – पुलिस मुख्यालय के परेड मैदान पर बनाए गए कवायत मैदान बनाया गया है। बुधवार को अकोला दौरे पर आए अमरावती संभाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा के हाथों इसका उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, पुलिस मुख्यालय के उपअधीक्षक, आरपीआई गुलसुंदरे उपस्थित थे।