अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

अवैध देह व्यवसाय के संदेह में पुलिस का छापा

अकोला/दि.18- अकोला शहर के इलाके में किराए के घर में अन्य जिलों की चार महिला पिछले कुछ दिनों से रहती है. यहां अवैध देह व्यवसाय शुरु रहने के संदेह पर परिसर के नागरिकों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने उस मकान में छापा मारा तब कुछ और सच्चाई सामने आयी. चारों महिलाओं पर प्रतिबंधक कार्रवाई कर छोड दिया गया.
शहर के वाशिम बायपास रोड के गंगा नगर परिसर का एक मकान किराए से देने के लिए मकान मालिक ने दलाल से कहा था. इस दलाल ने चार महिलाओं को उस मकान में रखा. इन महिलाओं की गतिविधियों को देखकर परिसर के नागरिकों को संदेह हुआ. इस घर में देह व्यवसाय चलता रहने के अनुमान पर से स्थानीय महिलाओं ने उनके घर धावा बोला और पुलिस को भी जानकारी दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुराना शहर पुलिस स्टेशन का दल और उपविभागीय पुलिस अधिकारी सतीश कुलकर्णी भी घटनास्थल आ पहुंचे. संदिग्ध चार महिला और एक पुरुष को पुलिस ने कब्जे में लिया. साथ ही घटनास्थल का जायजा भी किया. घर में 40 से 45 वर्ष आयु की चार महिलाएं दिखाई दी. उन पर क्षेत्र के नागरिकों ने देह व्यवसाय का गंभीर आरोप किया. लेकिन इस तरह के कोई भी सबूत दिखाई नहीं दिये. पुलिस ने इन महिलाओं को कब्जे में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की. घर मालिक को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया. संदिग्ध महिला अन्य जिले से अकोला शहर में आयी है. किस कारण से वे अकोला में रहने लगी है, यह पता नहीं चल पाया था. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button