अकोलामुख्य समाचार

गांजे की खेती पर पुलिस ने मारा छापा

5.87 लाख का 60 किलो गांजा बरामद

* पिंजर पुलिस थाना क्षेत्र के खेरडा खुर्द

अकोला/ दि.5- पुलिस व्दारा लगातार प्रयास करने के बाद भी धडल्ले से गांजे की तस्करी शुरु है. आज तो पुलिस के विशेष दल ने पिंजर पुलिस थाना क्षेत्र के खेरडा खुर्द स्थित गांजे की खेती पर ही छापा मारा. यहां से पुलि ने 5 लाख 87 हजार रुपए कीमत का 60 किलो गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अकोला पुलिस के विशेष दल को गुप्त सूचना मिली कि, खेरडा खुर्द में तुलशीराम रामहरी गावंडे ने अपने घर के सामने गांजे के पेड लगाए है. उन पेडों से गांजा निकालकर वह बेचता है. इसपर पुलिस ने छापा मारा. वहां पुलिस को 12 से 15 फुट उंचे 10 बडे गांजे के पेड दिखाई दिये. उन पेडों से बेचने के लिए निकाला सुखा गांजा ऐसे कुल 60 किलों गांजा पुलिस ने बरामद किया. जिसकी बाजार कीमत 5 लाख 87 हजार रुपए बताई गई है. तुलशीराम गावंडे के खिलाफ पिंजर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 22 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील व उनकी टीम, हवलदार तुरकर, मलिये, पाचपौर, ऐजाज, चव्हाण की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button