अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

पुलिस महिला का पति निकला समलिंगी

महिला की पुलिस में शिकायत, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बालापुर (अकोला)/दि. 4 – पुलिस महिला का पति समलिंगी रहने की एक सनसनीखेज घटना अकोला जिले में उजागर हुई है. संबंधित महिला को काफी मानसिक आघात पहुंचा है. इस कारण इस महिला ने बालापुर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की है. इस प्रकरण में पुलिस ने पारिवारिक हिंसाचार कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मचारी रही एक महिला पर उसके ससुराल में काफी अत्याचार होते रहने की घटना सामने आई है. बालापुर में रहनेवाली एक महिला सिपाही ने अपने पति के पराए पुरुष से शारीरिक संबंध है और ससुराल के सदस्यों द्वारा पैसों की मांग हो रही है. इस कारण ससुराल की सदस्यों की तरफ से अत्याचार होते रहने की शिकायत हाल ही में बालापुर थाने में दर्ज की है. शिकायत के मुताबिक पुलिस ने पांच सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि, पीडित महिला सिपाही का विवाह ढाई वर्ष पूर्व बार्शी टाकली तहसील के एक गांव के युवक से समाज के रितीरिवाज के साथ हुआ था. शादी के कुछ दिनों बाद उसपर ससुराल में अत्याचार होने लगे. किसी न किसी कारण से शारीरिक व मानसिक अत्याचार होने के बावजूद महिला वह सहन कर रही थी. पति ने और ससुराल के लोगों ने घर दुरुस्ती के लिए एक लाख रुपए और खेती का कर्ज अदा करने के लिए दो लाख रुपए लिए और उसके बावजूद पांच लाख रुपए की मांग होती रहने का आरोप महिला ने अपनी शिकायत में किया है.

* वॉटस्ऐप मैसेज के कारण खुला राज
शादी के बाद ससुराल में अत्याचार होने से पीडित महिला और उसका पति अकोला शहर के पुलिस क्वॉर्टर में रहते थे. एक दफा पति ने मोबाइल चार्ज करने के लिए लगाया तब पीडिता ने उसके मोबाइल फोन की जांच की. तब महिला के पैरोंतले जमीन खिंसक गई. पति के उसके दोस्त के साथ आपत्तीजनक संभाषण उसे मिले. साथ ही अनेक मैसेज भी उसे दिखाई दिए. इस बाबत उसने अपने पति से सवाल-जवाब किए तब उसने पराए पुरुष से संबंध रहने की कबूली दी और कहा कि, केवल पैसों के लिए उसने विवाह किया है. इस प्रकरण में पुलिस ने महिला के ससुराल के सदस्यों पर मामला दर्ज किया है.

Back to top button