अकोलामुख्य समाचार

3 हजार की रिश्वत लेते पुलिस कर्मी गिरफ्तार

तिबंधक कार्रवाई नहीं करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

अकोला/दि.21- बालापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज रहने वाले एक अदखलपात्र मामले में कोई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई नहीं करने की एवज में पुलिस थाने के हेडकॉस्टेबल सुभाष शालिकराम दंदी (56) ने एक व्यक्ति से 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी और बातचीत में मामला तय करते हुए 3 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारी. इसी समय भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्यूरो के दल ने पोहेकां सुभाष दलवी को रिश्वत की रकम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई गीता नगर परिसर में दुबे एसटीडी के पीछे हुई. जहां पर पुलिस कर्मी ने शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम के साथ बुलाया था और वहां पर शिकायतकर्ता द्बारा दी गई पूर्व सूचना के चलते एसीबी का दल पहले से ही अपना जाल बिछाकर बैठा हुआ था.

यह कार्रवाई एसीबी के अमरावती पुलिस अधीक्षक मारोती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक देवीदास घेवारे, पुलिस उपाधीक्षक शिवलाल भगत व मिलिंदकुमार बहाकार के मार्गदर्शन तथा पीआई चित्रा मेसरे व पीआई केतन मांजरे के नेतृत्व में पीएसआई बारबुद्धे, नापोका नीलेश महिंगे, एलसीपी चित्रा वानखडे, पोकां आशीष जांभोले, पोकां स्वप्निल क्षिरसागर के पथक द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button