अकोला

बकाया धारकों के काटे गये बिजली कनेक्शन

70 गांवों में गहराया जलसंकट

अकोला/दि.19- बिजली बिल का 75 लाख रूपये का बकाया रहने से जिले के अकोट तहसील के 84 ग्रामीण प्रादेशिक जलापूर्ति योजना की बिजली आपूर्ति खंडित करने की प्रक्रिया महावितरण की ओर से गुरूवार को की गई. जिसके चलते इस योजना अंतर्गत अकोट व अकोला तहसील के 77 ग्रामीण इलाकों में जलसंकट के हालात निर्माण हुए है. यहां बता दें कि, जिले के 84 ग्रामीण प्रादेशिक जलापूर्ति योजना और अकोट तहसील के खांभोरा की 64 ग्रामीण प्रादेशिक जलापूर्ति योजना इन दोनों प्रादेशिक जलापूर्ति योजनाएं फरवरी के अंत तक बिजली बिल के 2 करोड 19 लाख रूपये की रकम बकाया है. बीते 9 मार्च तक बकाया बिजली बिल का भुगतान कराने की जानकारी महावितरण के अधिकारियों ने जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ हुई चर्चा के दौरान दी थी. लेकिन इसके बावजूद बकाया बिजली बिल की रकम की अदायगी नहीं की गई. जिसके बाद खांभोरा के 64 ग्रामीण प्रादेशिक जलापूर्ति योजना की बिजली आपूर्ति महावितरण की ओर से खंडित करा दी गई. वहीं खांभोरा प्रादेशिक जलापूर्ति योजना का बिजली बकाया 1 करोड 64 लाख रूपये होने से उनकी भी बिजली आपूर्ति खंडित कर दी गई. जिसके चलते योजना अंतर्गत 64 ग्रामीण क्षेत्रों की जलापूर्ति बंद हुई है. इसके बाद 75 लाख रूपये का बिजली बकाया रहनेवाले 84 ग्रामीण प्रादेशिक जलापूर्ति योजना की बिजली आपूर्ति 18 मार्च को महावितरण की ओर से खंडित की गई. जिससे अकोट तहसील के 68 व अकोला तहसील के 9 ऐसे कुल 77 ग्रामीण इलाकों में जलसंकट के हालात निर्माण हुए है.

Related Articles

Back to top button