अकोला

गर्भवती महिलाओं को नहीं लगाया जाएगा टीका

वैद्यकीय अधिकारी ने दी जानकारी

अकोला प्रतिनिधि/दि.15 – कोरोना टीकाकरण का इंतजार अब खत्म हो चुका है. शनिवार 16 जनवरी से टीकाकरण का पहला चरण आरंभ होगा. चार चरणों में नियोजित रहने वाले टीकाकरण के अलावा सभी घटकों का समावेश किया गया है. फिर भी गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से दूर रखा जाएगा. यह जानकारी वैद्यकीय अधिकारी ने दी है.
यहा बता दें कि, कोरोना टीकाकरण की मुहीम चार चरणों में चलाई जाएगी. पहले चरण मे स्वास्थ्य कर्मचारी, दूसरे चरण में पुलिस, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता कर्मचारियों सहित अन्य फ्रंटलाईन कर्मचारियों का समावेश है. तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आम व्यक्तियों का समावेश किया गया है. जबकि चौथे चरण में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करने वाले 50 वर्ष के अंदर नागरिकों का समावेश किया गया है. इन चारों चरणों में गर्भवती महिलाओं को कोविड टीका नहीं लगवाया जाएगा. चारों चरणों में लाभार्थी यदि गर्भवती रहती है, तो भी उनको कोविड का टीका नहीं लगवाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button