अकोला

1500 रुपयों में पर्ल्स आक्सीमीटर खरीदने की थी तैयारियां

अकोला मनपा का कोरोना काल का फर्जीवाडा उजागर

अकोला प्रतिनिधि/दि.३१ – अकोला मनपा प्रशासन व पदाधिकारियों ने कोरोना काल में भी काली कमाई करने का जाल बुना था. लेकिन मनपा के कुछ कर्तव्यदक्ष अधिकारियों की जागरुकता के चलते यह फर्जीवाडा उजागर हुआ है. 500 रुपए मूल्य में मिलने वाले ऑक्सीमिटर तकरीबन 1500 रुपए में खरीदने की तैयारियां मनपा प्रशासन ने की थी.
यहा बता दें कि, कोविड-19 उपाय योजना के अकोला मनपा प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के पास 2 करोड 16 लाख 72 हजार 970 रुपयों का निधि पाने के लिए प्रस्ताव भेजा था. इस प्रस्ताव में वैद्यकीय अधिकारियों का मानधन, जीएनएम, एएनएम का मानधन, लैब टेक्नीशियन का मानधन, आशा वर्करों का मानधन, 1 हजार रुपयों के हैंड सैनिटाइजर, 50 हजार के हैंड ग्लब्ज, 50 हजार के मास्क, 75 हजार के पर्ल्स आक्सीमिटर, थर्मलगन के अलावा मलेरिया विभाग, लायसेंस विभाग, वाहन विभाग के लिए बडे पैमाने पर सामग्री खरीदीे करने का उल्लेख किया गया था. लेकिन वस्तुओं की किमतों में बडे पैमाने पर धांदली होने की बात कुछ अधिकारियों ने सामने लायी. जिसके बाद इस बारे में जिलाधिकारी को जानकारी दी गई. जिलाधिकारी ने तुरंत 2 करोड रुपए की निधि का प्रस्ताव अमान्य कर दिया. जिससे 500 रुपए मूल्य के पल्स ऑक्सीमीटर 15 रुपए में खरीदने का जो जाल तैयार किया गया था, वह टूट गया.

Related Articles

Back to top button