अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला जिला कारागृह के हेड कांस्टेबल विठ्ठल उगले को राष्ट्रपति पुरस्कार

उगले पिछले 22 साल से पुलिस दल में सेवारत

अकोला/ दि. 25 – पुलिस सेवा में रहते प्रशंसनीय कार्य करने वाले जिला कारागृह के हेड कांस्टेबल विठ्ठल श्रीराम उगले को राष्ट्रपति पुरस्कार घोषित किया गया. शुक्रवार 26 जनवरी को पुणे में राज्य के अतिरिक्त पुलिस महासंचालक के हाथो विठ्ठल उगले को सम्मानित किया गया.
पुलिस दल में पूर्ण निष्ठा, साहस और प्रामाणिकता से कर्तव्य निभाने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया जाता है. पिछले 22 साल से पुलिस दल में प्रामाणिकता से अपनी ड्युटी करनेवाले अकोला जिला कारागृह में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत विठ्ठल उगले को राष्ट्रपति पुरस्कार घोषित किया गया. शुक्रवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस निमित्त विठ्ठल उगले को पुणे में राज्य के अतिरिक्त पुलिस महासंचालक के हाथो उन्हें सम्मानित किया गया.

Back to top button