* दहीहांडा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम लोथखेडा की घटना
अकोला/ दि. 19– दहीहांडा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम लोथखेडा में प्रापर्टी को लेकर हुए विवाद में एक ने दूसरे पर पिस्टल से अंधाधुंद फायरिंग करते हुए गोली मारकर एक की हत्या कर दी. गंभीर रूप से घायलहुए युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर फिरोज खान पठान की लाश पोस्टमार्टम के लिए सर्वोपचार अस्पताल में रवाना की.
मिली जानकारी के अनुसार अकोला शहर से करीब 30 किलो मीटर दूर दहीहांडा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम लोथखेडा निवासी, तंटामुक्ति (विवाद मुक्ति) समिति के पूर्व अध्यक्ष 48 वर्षीय फिरोज खान पठान का पूर्व सैनिक कदीर शहा, इस्माइल शहा उर्फ बबलू के साथ प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. कल मंगलवार की रात 8.30 बजे फिरोज खान नमाज के लिए जा रहा था. इस बीच रास्तेे में कबीर शहा से मुलाकात हुई. वहां उनके बीच फिर से विवाद हुआ. मामला इस कदर बढ गया कि कबीर शहा ने अपने पास से पिस्टल निकाल अंधाधुंद गोली चला दी. फिरोज खान इससे पहले की मामला समझ पाता तब तक काफी देर हो चुकी थी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गर्ई. सूचना मिलते ही थानेदार सुरेंद्र राउत अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सबूत इकट्ठा करने के लिए मौके पर फॉरेन्सिक लैब के दल को बुलाया गया. हालाकी आरोपी फिलहाल फरार है. हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए पिस्टल से गोली चलाई गई. या देशी कट्टे का उपयोग किया गया. या लायसेंस की बंदूक थी. यह फिलहाल तहकीकात का भाग है. आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है.