अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मनोरूग्ण ने मार डाला पिता को

वाशिम की घटना

अकोला/ दि. 9- वाशिम जिले के रिसोड तहसील अंतर्गत लोणी बु. गांव में बुधवार दोपहर एक व्यक्ति ने अपने पिता को यमलोक पहुंचा दिया. घटना से पूरा लोणी बु. गांव हिल उठा है. मृतक का नाम निवृत्ति नरवाडे हैं. आरोपी उनका बेटा गणेश नरवाडे (25) है.
पुलिस ने बताया कि घटना के समय 67 वर्ष के निवृत्ति और उनका बेटा घर में थे. अचानक गणेश ने पिता निवृत्ति के सिर पर जोरदार वार किया. जिसमें वयोवृध्द निवृत्ति की ऑनस्पॉट मृत्यु हो गई. यह भी बताया गया कि मनोरूग्ण गणेश काफी देर तक पिता के शव के पास बैठा रहा. पुलिस पाटिल ने रिसोड थाने को सूचित किया. पुलिस ने पंचनामा कर लाश पीएम के लिए भेजी. आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक नवदीप अग्रवाल, अतिरिक्त एसपी लता फड, निरीक्षक भूषण गावंडे ने घटनास्थल को भेंट दी. ग्रामीणों ने बताया कि तीन माह में गांव में यह तीसरी हत्या की घटना है.

Back to top button