अकोला मार्ग से दौड़ने वाली पुणे-अमरावती एक्सप्रेस को मिली 30 जुलाई तक अवधि
अकोला/दि.16- गत वर्ष दिसंबर महीने में पुनः शुरु की गई पुणे-अमरावती- पुणे एक्सप्रेस को मिलने वाले बढ़ते प्रतिसाद को देखते हुए मध्य रेल्वे ने सप्ताह में दो दिन दौड़ने वाली गाड़ी की फेरियां बढ़ाने का निर्णय लिया है. 2 जुलाई तक नियोजित रहने वाली यह ट्रेन अब 28 व 30 जुलाई तक दौड़ेगी. अप व डाऊन मार्ग पर आठ फेरियां बढ़ाई जाने के साथ ही इन गाड़ियों को अकोला स्थानक पर स्टॉपेज रहेगा.
मध्य रेल्वे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी क्रमांक 01439 पुणे-अमरावती विशेष एक्सप्रेस आगामी 30 जून से 30 जुलाई तक हर शुक्रवार व रविवार को पुणे से रात 10.50बजे रवाना होगी. दौंड, कुर्डूवाडी, लातूर, परभणी, हिंगोली मार्ग से यह रेल्वे दूसरे दिन (शनिवार व सोमवार) दोपहर 2.55 बजे अकोला रेल्वेस्टेशन पर पहुंचेगी. 5 मिनट के स्टॉप पश्चात अमरावती की ओर मार्गस्थ होगी. गाड़ी क्र. 01440 अमरावती-पुणे विशेष एक्सप्रेस आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक हर शनिवार व सोमवार को अमरावती से 7.50 बजे रवाना होकर बडनेरा-मूर्तिजापुर मार्ग से उसी दिन रात 21.20 बजे अकोला स्थानक पर दाखिल होगी. यह ट्रेेन दूसरे दिन (रविवार व मंगलवार) दोपहर 4.20 बजे पुणे रेल्वे स्टेशन पर पहुंचेगी.