
अकोला/दि.9 – एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग ने अदालत में दायर किये मुकदमों में 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच 14 आरोपियों को सजा सुनाई गई. सजा पाने वाले में राज्य में पुलिस एक नंबर पर है. एक पुलिस निरीक्षक समेत रिश्तेदार साथ है. वे भी अकोला के है. बकाया रिश्वतखोर राज्य के अन्य विभाग के है.
इसमें लातूर जिले के उदगीर तहसील कार्यालय का लिपिक महाबलेश्वर के तहसील कार्यालय का वरिष्ठ लिपिक, नांदेड जिले के अर्धापुर स्थित भूमि अभिलेक कार्यालय के सहायक उपअधिक्षक का समावेश है. इसी तरह अहमदनगर के सहकार विभाग के विशेष लेखा परिक्षक को चार वर्ष, एमएसईबी के लाइनमैन को चार वर्ष, उमरेड नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता को एक वर्ष, उस्मानाबाद के समाजकल्याण कार्यालय के लिपिक को तीन वर्ष की सजा सुनाई गई. बेनामी प्रापर्टी जमा करने के मामले में सजा पाने वाले 14 में से एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिक्षक, उनका पुत्र, उनकी पत्नी, मित्र व रिश्तेदार ऐसे सात लोगों का समावेश है. विशेष बात यह है कि निजी व्यक्तियों की बेनामी प्रापर्टी भी बरामद की गई है.
2021 में सजा पाने वाले आरोपियों की विभाग निहाय संख्या
महसूल 07
पुलिस 05
पंचायत समिति 01
जिला परिषद 01
समाजकल्याण 01
सहकार पणन 03
जनवरी से मार्च 2022
महसूल 03
पुलिस 07
पंचायत समिति 01
जिला परिषद 01
समाजकल्याण 01
सहकार पणन 01