अकोलामुख्य समाचार

महाराष्ट्र्र में १६ किमी का सफर कार से करेंगे राहुल गांधी

मेडशी से पातुर के बीच जंगल और सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया निर्णय

अकोला/ दि .५- आगामी ७ नवंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा नांदेड के देगलूर से महाराष्ट्र में प्रवेश करने जा रही है. जो १६ नवंबर को वाशिम जिले से होते हुए अकोला जिले में पहुंचेगी. इस पदयात्रा में सांसद राहुल गांधी पूरा समय पैदल चल रहे है. लेकिन वाशिम से अकोला के दरमियान मेडशी व पातुर के बीच बेहद घना जंगल परिसर है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने इस परिसर में पैदल यात्रा करने की बजाय इस १६ किमी की दूरी को कार के जरिये पार करने का निवेदन सांसद राहुल गांधी से किया और सीआरपीएफ की ओर से आए इस निवेदन को सांसद राहुल गांधी ने भी स्वीकार कर लिया. ऐसे में मेडशी से राहुल गांधी कार में सवार होकर १६ किमी आगे स्थित पातुर पहुंंचेंगे.
बता दे कि सांसद राहुल गांधी को जेडप्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है और उनकी सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ के पास है. सांसद राहुल गांधी विगत ७ सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोडो यात्रा के लिए निकले है और करीब साढे तीन हजार किमी पैदल यात्रा करते हुए वे फरवरी माह के आसपास कश्मीर पहुंचेगे. विगत दो माह से रोजाना करीब २५ किमी पैदल चलते हुए सांसद राहुल गांधी लगातार आगे बढ रहे है और अब ठीक दो माह बाद ७ नवंबर को यह पदयात्रा महाराष्ट्र में पहुंचनेवाली है. जिसके बाद १६ नवंबर को यह यात्रा वाशिम जिले के मेडशी से आगे बढते हुए अकोला जिले के पातुर पहुंचेगी. लेकिन मेडशी से पातुर के बीच बेहद घना जंगल है. जहां पर सुरक्षा इंतजाम बनाए रखने को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड सकता है. साथ ही सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए खतरा भी पैदा हो सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ ने सांसद राहुल गांधी के सामने मेडशी से पातुर की दूरी पैदल चलकर पूरी करने की बजाय इस दूरी को कार के जरिए पार करने का अनुरोध रखा था. जिसे सांसद राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button