अकोलामुख्य समाचार

आत्महत्या करने वाले किसान पत्नियों से राहुल का संवाद

महिला किसान मंच की पहल

अकोला/दि.14 – भारत जोेडो यात्रा आज विदर्भ में प्रवेश कर रही है. ऐसे में अकोला में यात्रा के वक्त सांसद राहुल गांधी क्षेत्र में आत्महत्या करने वाले किसानों की पत्नियों से संवाद करेंगे. महिला किसान मंच की पहल से यह बातचीत आयोजित किये जाने की जानकारी है. उधर यवतमाल जिले की कलावती भी सांसद बालू धानोरकर के साथ राहुल गांधी से अकोला अथवा शेगांव में भेंट करेंगी. धानोरकर ने रविवार को कलावती से मुलाकात कर उन्हें राहुल गांधी से मिलने के लिए राजी किया. काफी साल पहले कलावती ने राहुल गांधी से भेंट की थी. जिसके कारण कलावती का जीवन बदल गया. हालांकि आज भी कलावती 7 एकड जमीन कर खेती कर रही है.
इस बीच किसान मंच की सीमा कुलकर्णी ने बताया कि, आत्महत्याग्रस्त विधवा महिला का संगठन बना है. वे खेती कर रही है. संसार भी चला रही है. पातुर में राहुल गांधी का इन किसान विधवाओं से संवाद हो सकता है. लोक संघर्ष मोर्चा द्बारा राहुल गांधी को 38 प्रकार के बीज भेंट किये जाएंगे. अपनी मिट्टी को समृद्ध करने की धरोहर को बचाने का संदेश देना उद्देश्य है.

Related Articles

Back to top button