अकोलामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला की बंद जिनिंग फैक्टरी पर छापा

करोडो रुपए के मादक पदार्थ जब्त

* बार्शीटाकली में अकोला के एसीबी दल की कार्रवाई
अकोला /दि. 24- जिले के बार्शीटाकली की एक पुरानी जिनिंग फैक्टरी में ड्रग्ज का कारखाना शुरु था. स्थानीय अपराध शाखा के दल ने बुधवार की शाम यहां छापा मारा तब ड्रग्ज बनाने की मशीन सहित कच्चा माल भारी मात्रा में जब्त किया गया. आंतर्राष्ट्रीय बाजारपेठ में इसकी कीमत करोडो रुपए की रहने की जानकारी सूत्रों ने दी है.
बार्शीटाकली में एक फैक्टरी में मादक पदार्थ बनाए जाने की जानकारी के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा ने वहां छापा मारा. पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड लिया. भीतर ड्रग्ज बनाने के लिए लगनेवाली मशीन, कच्चा माल और बनाए गए ड्रग्ज का माल पुलिस ने जब्त किया. देर रात तक यह ब्राऊन शुगर है, एमडी है अथवा और कुछ इस बाबत पुलिस की जांच चलती रही. लेकिन जब्त माल ड्रग्ज रहने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी. नार्कोटिक्स विभाग का मार्गदर्शन लेकर यह कार्रवाई करने की जानकारी पुलिस ने दी.

* परप्रांतीय आरोपियों ने चार दिन पूर्व शुरु किया कारखाना
सभी आरोपी परप्रांतीय है. उन्होंने चार दिन पूर्व इस जिनिंग फैक्टरी में ड्रग्ज बनाने की मशीन और साहित्य लाया था. उन्होंने यहां ड्रग्ज तैयार किया और यहां से आंतर्राष्ट्रीय बाजारपेठ में भेजनेवाले थे. उनका काम पूरा होने पर वे यह कारखाना अन्य स्थल पर स्थानांतरित करने की तैयारी में थे, ऐसी जानकारी प्राथमिक जांच में सामने आने की बात पुलिस सूत्रों ने कही.

* पदार्थ के 80 नमूने जब्त
बताया गया कि, जिनिंग प्रेसिंग फैक्टरी पर की गई छापेमारी के बाद घटनास्थल से बरामद पदार्थ के विविध प्रकार के 80 नमूने जब्त किए गए है. जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा. इन सभी नमूनों की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई निश्चित की जानेवाली है.

* महागांव रोड पर है यह जिनिंग फैक्टरी
बताया जाता है कि, बार्शीटाकली-महागांव रोड पर यह जिनिंग प्रेसिंग फैक्टरी है. जो पिछले अनेक दिनों से बंद पडी थी. यहीं पर कच्चे माल से ड्रग्ज बनाए जाने की जानकारी अकोला पुलिस को मिली थी. जानकारी मिलते ही एलसीबी के दल ने बुधवार की शाम यहां छापा मारा और भारी मात्रा में डग्ज तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाता कच्चा माल बरामद किया.

* एमडी ड्रग्ज तैयार करने का संदेह
इस घटना से यह बात स्पष्ट हुई है कि, जिले से ड्रग्ज की भारी मात्रा में आपूर्ति की जा रही थी. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि, जिनिंग प्रेसिंग फैक्टरी में एमडी ड्रग्ज तैयार किया जा रहा था. पिछले कई दिनों से राज्य में विविध स्थानों पर मारे गए छापे में एमडी ड्रग्ज जब्त करने की कार्रवाई की गई है. हर कार्रवाई में जब्त किए गए माल का आंकडा करोडो में रहा है.

Related Articles

Back to top button