* 4 वर्षीय बच्चा ट्रेन के नीचे से आ रहा था प्लेटफार्म पर
* ट्रेन के शुरु होने में बाकी बचा था केवल 10 सेकंड का समय
अकोला/दि.6 – गत रोज अकोला रेल्वे स्टेशन पर आकर रुकी शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन से एक 4 वर्षीय बच्चा प्लेटफार्म पर उतरने की बजाय दूसरी ओर से नीचे उतर गया और फिर ट्रेन के पहियों के बीच से होते हुए ट्रेन के नीचे से पटरी पार कर प्लेटफार्म की ओर आने लगा. इसी समय शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन अगले गंतव्य के लिए रवाना होने के लिए तैयार हो गई और ट्रेन के छूटने में केवल 10 सेकंड का समय बचा था. तभी प्लेटफार्म पर गश्त लगा रहे रेल्वे पुलिस के पीएसआई दिलीप जाधव व सिपाही गोपाल सोलंगणे का इस बच्चे की ओर ध्यान गया. जिन्होंने पूरी तत्परता के साथ इस बच्चे को ट्रेन के नीचे से खिंचकर उपर निकाला. जिसके चलते इस बच्चे की जान बच गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसे देखने के बाद सभी लोगों द्बारा पीएसआई जाधव व सिपाही सोलंगणे की इस साहसिक कृत्य के लिए प्रशंसा हो रही है.