अकोलामहाराष्ट्र

चाक- चौबंद सुरक्षा को लेकर रेलवे मुस्तैद

साउथ सेंंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक ने सेवा- सुविधा और सुरक्षा का लिया जायजा

अकोला/ दि. 6– रेलवे के लिए हमेशा से ही यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्बारा समय- समय पर सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया जाता रहा है. अकोला से सुरक्षा निरीक्षण दौरे की शुरूआत की जा रही है. इस दौरान रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म के अलावा रेल लाइन पर सुरक्षा की दृष्टि से पाई जानेवाली कमी एवं खामियों को दूर करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे. यह भरोसा दक्षिण- मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरूण कुमार जैन ने यहा मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए दिलाया.
श्री जैन, अपने सुरक्षा निरीक्षण दौरे की शुरूआत करने के लिए बुधवार, 5 फरवरी को अकोला रेलवे स्टेशन के लिए प्लेटफार्म क्रमांक- 6 पर अपने विशेष निरीक्षण यान कोच वाली ट्रेन से अकोला पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से हुई विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों की सेवा एवं सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पाई जानेवाली कमी एवं खामियों को तलाश करते हुए उन्हें सुधारना होता है. इसी के चलते फिलहाल उन्होंने भी सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा निरीक्षण शुरू किया है. इस दौरान रेल लाइन पर ब्रिज, मानव रहित रेलवे गेट आदि का गहन मुआयना किया जाएगा.
अकोला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रं. 6 पर पहुंचे महाप्रबंधक अरूण कुमार जैन का स्टेशन अधीक्षक प्रवीण कुमार पुंडगे ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. जैन ने अपने निरीक्षण की शुरूआत अकोला रेलवे स्टेशन पर दक्षिण- मध्य रेलवे की मुख्य इमारत से की. इस दौरान उन्होंने इमारत के बाहरी परिसर के अकोला- अकोट रेल मार्ग के विद्युतीकरण के साथ ही साउथ- सेंट्रल रेलवे और सेंट्रल रेलवे के यार्ड को इंटीग्रेटेड करने का काम अंतिम चरणों में हैं. इस काम के पूरा होने के बाद ही अकोला- अकोट रेल लाइन पर चलाई जा रही मेमू की फेरियां बढाने को लेकर निर्णय लिए जाने की जानकारी नांदेड डिविजन की डीआरएम नीति सरकार ने यहां दी. वे बुधवार को महाप्रबंधक अरूण कुमार जैन के सुरक्षा निरीक्षण के चलते अकोला पहुंची थी.
अलावा रनिंग- रूम, स्टेशन उप- अधीक्षक कार्यालय, प्रतीक्षालय का मुआयना किया.् अपने लगभग 50 मिनट के सुरक्षा निरीक्षण के दौरे को पूरा करने के बाद वे निरीक्षण यान में सवार होकर वाशिम की ओर रवाना हो गए. इस दौरान दक्षिण-मध्य रेलवे के नांदेड के मंडल प्रबंधक नीति सरकार ने जैन को अकोला रेलवे स्टेशन पर दक्षिण मध्य रेलवे की इमारत सहित सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी दी. जैन के सुरक्षा निरीक्षण दौरे में दक्षिण- मध्य रेलवे के सभी विभाग प्रमुख तथा उनके अधीनस्थ कर्मचारी शामिल थे.

Back to top button