अकोला

रामदेव बाबा का दुज उत्सव 13 फरवरी को

  • आलशी प्लॉट स्थित रामदेव बाबा मंदिर में आयोजन

आकोला प्रतिनिधि/दि.९ – स्थानीय आलशी प्लॉट स्थित रामदेव बाबा मंदिर में 13 फरवरी को दुज उत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें सुबह 7 बजे रामदेव बाबा का अभिषेक व हवन किया जाएगा. उसके पश्चात दोपहर 12 बजे आरती की जाएगी तथा राजेश सोमाणी अकोला द्बारा बाबा का गुणगाण किया जाएगा. इस अवसर पर कोरोना के नियमों का पालन कर दर्शन का लाभ लेने का अनुरोध रामदेव बाबा भक्त मंडल द्बारा किया गया.

Back to top button