अकोला/दि.17– केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने गत रोज सीएम उध्दव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि, अगर उध्दव ठाकरे अगले दस साल भी मुख्यमंत्री रह गये, तो भी वे उनके द्वारा आठ माह में राज्यमंत्री के तौर पर किये गये कामों की बराबरी नहीं कर सकते. इस पर पलटवार करते हुए राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कहा कि, नारायण राणे आये दिन बेवजह ही बकवास करते है. वैसे उनका कहना शायद इस बार सही भी है, क्योेंकि जिस आदमी ने अपने कार्यकाल में कोई काम किया ही नहीं, कोई दूसरा व्यक्ति उसकी बराबरी कैसे कर सकता है.
राज्यमंत्री बच्चु कडू ने यह भी कहा कि, नारायण राणे ने मुख्यमंत्री सहित राज्य के अलग-अलग मंत्री पद पर रहते हुए कब और कौन से काम किये. इसकी तो निश्चित तौर पर जांच भी होनी चाहिए और सभी जनता के सामने यह जानकारी आनी चाहिए कि, राणे की बातों में कितना दम है. इस समय राज्यमंत्री बच्चु कडू ने यह भी कहा कि, महाराष्ट्र को सौभाग्य से बेहद सात्विक वृत्तीवाला व्यक्ति मुख्यमंत्री के तौर पर मिला है. जिनके नेतृत्व में महाविकास आघाडी सरकार शानदार ढंग से काम कर रही है और राज्य निरंतर प्रगतिपथ पर आगे बढ रहा है. ऐसे में नारायण राणे जैसे नेताओं की बकवास को अनदेखा व अनसुना किया जाना चाहिए.