अकोला

कालाबाजारी के लिए ले जाते वक्त राशन बरामद

अपराध शाखा पुलिस ने पकडा राशन दुकान का चावल

अकोला/ दि.9 – सरकारी राशन दुकान से अनुदानित चावल कालेबाजार में बेचने के लिए ले जाते समय अपराध शाखा पुलिस की टीम ने एक ट्रक बरामद किया. बुधवार को की गई कार्रवाई में ट्रक से 244 क्विंटल चावल व ट्रक ऐसे कुल 23 लाख रुपए का माल बरामद किया है. चावल का मुख्य मालिक अब तक सामने नहीं आया.
सरकारी अनुदान से मिलने वाला चावल भरकर उसकी कालाबाजारी ज्यादा कीमत में करने के लिए शेगांव से अकोला मार्ग होते हुए आमगांव गोंदिया में ट्रक ले जाते समय अकोला बालापुर रोड के पेट्रोल पंप के सामने अपराध शाखा पुलिस की टीम ने नाकाबंदी कर ट्रक रोका. ट्रक चालक से पूछताछ करने पर वह पुलिस को गुमराह कर रहा था. तब पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमएच 49/ओटी-1125 को कब्जे में लेकर ट्रक चालक राजारामपाल रघुवीरपाल (52, नागपुर), सरसरामपाल रामानंदपाल (54, सडारी, जिला प्रतापगड, उत्तरप्रदेश) इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. ट्रक ने 449 कट्टे चावल बरामद किये. यह चावल 244 क्विंटल होने की बात बताई गई. चावल की कीमत करीब 7 लाख 35 हजार रुपए है. ट्रक समेत पुलिस ने 23 लाख रुपए का माल बरामद कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button