अकोला

500 रूपयों की रिश्वत लेते राशन दुकानदार को पकडा

एसीबी की कार्रवाई

अकोला/प्रतिनिधि दि.२१ – दो रुपए प्रति किलो अनाज का लाभ दिलवाने हेतू रेशन कार्ड बनाकर देने के लिए 1 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर पहली किश्त के रुप में 500 रुपए स्वीकारने वाले राशन दुकानदार को एसीबी की टीम ने हिरासत में लिया.
अकोला शहर के खदान रोड स्थित सिंधी कैम्प में सरकारी अनाज दुकान नं.90 के राशन दुकानदार उत्तम सरदार ने परिसर में रहने वाले राशन लाभार्थी को 7 रुपए प्रति किलो मिलने वाला अनाज 2 रुपए प्रति किलो कराकर देने के लिए नया राशनकार्ड बनाकर देने हेतू 1 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. जिसकी शिकायत 20 मई को एसीबी के पास दर्ज कराई. मामले की जांच पडताल करने के बाद एसीबी की टीम ने आज जाल बिछाकर रिश्वतखोर राशन दुकानदार को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई एन्टीकरप्शन ब्यूरो के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक ईश्वर चव्हाण, राहुल इंगले, श्रीकृष्ण पलसपगार, निलेश शेगोकार ने की.

Back to top button