अकोलामहाराष्ट्र

रवि राठी ने दो दिनों में ही बदली पार्टी, प्रहार की तरफ से चुनाव मैदान में

भाजपा द्वारा धोखा किए जाने का आरोप

अकोला/दि.30– मूर्तिजापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस को छोडकर भाजपा में गए रवि राठी ने दो दिनों में ही पार्टी छोड दी. अब वे प्रहार जनशक्ति पार्टी की तरफ से मूर्तिजापुर से चुनाव मैदान में उतरे है. दो दिनों में पार्टी छोड देनेवाले राठी ने भाजपा द्वारा विश्वासघात किया रहने का आरोप किया है. राज्य के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिए गए आश्वासन का पालन नहीं किया गया, ऐसी टिप्पणी भी उन्होंने की.
राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट द्वारा मूर्तिजापुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी न दिए जाने से रवि राठी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में नागपुर में भाजपा में प्रवेश किया. लेकिन भाजपा द्वारा वर्तमान विधायक हरिश पिंपले को ही लगातार चौथी बार उम्मीदवारी दी गई. पिंपले को उम्मीदवारी घोषित होते ही राठी ने भाजपा से भी नाता तोड दिया. मूर्तिजापुर चुनाव मैदान में उतरने के लिए राठी प्रहार में शामिल हो गए और उन्हें प्रहार की तरफ से उम्मीदवारी भी दे दी गई. अंतिम दिन रवि राठी ने नामांकन दाखिल किया. उन्होंने भाजपा सहित राष्ट्रवादी के नेतृत्व पर निशाना साधा. पिछले 10 साल से सामाजिक सहित पार्टी के वह कार्य कर रहे थे. राष्ट्रवादी का मतदान 7 हजार से बढाकर 42 हजार तक उन्होंने लाया. अब 5 साल के बाद जीतने की स्थिति थी. लेकिन पार्टी ने भरोसा नहीं रखा. उन्होंने पैसो पर अथवा अन्य किस बात विश्वास रखा इस बात की उन्हें कल्पना नहीं है. दो-तीन माह पूर्व लोग पार्टी में आते है और उन्हें उम्मीदवारी दी जाती है. इस कारण महाविकास आघाडी के सभी उम्मीदवार नाराज है, ऐसी टिप्पणी भी रवि राठी ने की. उन्होंने कहा भाजपा की तरफ से उन्हें बुलाया गया था और उम्मीदवारी देने का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने पार्टी में प्रवेश किया. राज्य के भाजपा के अव्वल दर्जे के नेताओं के साथ चर्चा हुई. उनके द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद वह भाजपा में गए. लेकिन भाजपा ने भी विश्वासघात किया, ऐसा आरोप भी रवि राठी ने किया है.

Related Articles

Back to top button