अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला से शुरु होगी 19 सीटर विमानों की नियमित उडान

शिवणी विमानतल से हवाई सेवा शुरु करने के प्रयास तेज

अकोला /दि.22- केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘उडान’ योजनांतर्गत अकोला के शिवणी विमानतल से नियमित हवाई सेवा शुरु करने को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है. जिसके तहत 7 मार्गों पर विमानसेवा शुरु करने का प्रस्ताव केंद्रीय नागरी उड्डयण मंत्रालय के पास अकोला के सांसद अनूप धोत्रे ने पेश किया है. जिसे लेकर विमान कंपनियों द्वारा आवश्यक पडताल की जा रही है तथा मोदी सरकार द्वारा उडान योजनांतर्गत विमान कंपनियों के साथ नये सिरे से करार होने पर शिवणी विमानतल से 19 सीटर विमानों की नियमित सेवाएं शुरु होने की पूरी संभावना है.
बता दें कि, प्रादेशिक रुटों पर वाजिब दाम में हवाई यात्रा की सेवा व सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही विमान सेवा का विस्तार करने और संपर्क क्षेत्र को बढाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा उडान योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत केंद्र सरकार इस योजना में विमान कंपनी को शामिल होने हेतु कई तरह की सहुलियत व आर्थिक छूट के साथ-साथ विशेष अनुदान भी देती है और अब उडान योजनांतर्गत तीसरी बार अस्तित्व में आयी मोदी सरकार द्वारा नये सिरे से करार किये जाएंगे. जिसमें अकोला के शिवणी विमानतल को भी शामिल करने का प्रयास शुरु हो गया है. चूंकि शिवणी विमानतल पर रन-वे के विस्तारीकरण का मामला भूसंपादन के अभाव में अटका पडा है. इसके चलते शिवणी विमानतल पर फिलहाल अस्तित्व में रहने वाले 1400 मीटर रन-वे से ही 19 सीटर विमान सेवा शुरु करने की भूमिका सांसद अनूप धोत्रे ने अपनाई है और इसे लेकर केंद्रीय नागरी उड्डयण मंत्री मुरलीधर मोहोड से चर्चा की है. साथ ही पहले चरण में अकोला से पुणे, मुंबई, हैदराबाद, इंदौर, तिरुपति, सूरत व अहमदाबाद मार्ग पर विमान सेवा शुरु करने का प्रस्ताव भी सौंपा गया है.

Related Articles

Back to top button