पुणे-अमरावती ट्रेन नियमित करें
रेल यात्री संघ का दानवे पाटील को निवेदन
अकोला/दि.15 – पुणे-अमरावती-पुणे एक्सप्रेस कल 16 दिसंबर से फिर सप्ताह में 2 दिन चलेगी. जिससे पुणे जाने-आने वाले यात्रियों में हर्ष है. ट्रेन की पहले सप्ताह की दोनों दिनों की बुकिंग फुल हो गई है. उसी प्रकार यात्रियों में टे्रन को नियमित करने की मांग मुखरित हुई है. यहां रेलयात्री संघ के अध्यक्ष डॉ. रवि आलीमचंदानी के नेतृत्व में रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे पाटील और रेल बोर्ड अध्यक्ष त्रिपाठी, मध्य रेल महाप्रबंधक अनिलकुमार लाहोटी को निवेदन दिया गया. इस समय यात्री संघ के अशोक अग्रवाल, दीप मनवानी, डॉ. आशुतोष कुलकर्णी, एड. मिश्रा, डॉ. गद्रे, विजय खंडेलवाल, डॉ. दुश्यंत आलीमचंदानी भी उपस्थित थे. इन लोगों ने ट्रेन को नियमित करने के बारे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को निवेदन देकर गुजारिश की है.
निवेदन में कहा गया कि, पुणे-अमरावती ट्रेन को भरपूर ट्रैफिक मिलेगा. 11405 और 11406 नंबर की गाडी अब 01439 और 01440 नंबर से सप्ताह में अमरावती से शनिवार और सोमवार को तथा पुणे से शुक्रवार और रविवार को चलेगी. निवेदन में कहा गया कि, विशेष ट्रेन का दर्जा होने से यात्रियों को अधिक किराया देना पडता है. नियमित ट्रेन रहने पर लोगों को जानकारी रहेगी और वे इसी से जरुरत पडने पर पुणे आना-जाना करेंगे.