अकोलाअमरावतीमुख्य समाचार

मामूली विवाद में आपस में भिड़े रिश्तेदार

मूर्तिजापुर तहसील के धोतरा गांव की घटना

अकोला/दि.१२-जिले के मूर्तिजापुर तहसील में आनेवाले धोतरा गांव में गुरुवार को मामूली विवाद में दो परिवारों में झड़प हुई. इस झड़प में १० लोग घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर होने से उनका मुर्तिजापुर के उपजिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार अमरावती की एक युवकी का विवाह धोतरा शिंदे गांव के एक परिवार के युवक के साथ कुछ वर्षों पहले हुआ था. तब से किसी ना किसी बात को लेकर परिवारों में अनबन होती रहती थीं. मामले को सुलझाने के लिए विवाहिता के मायके के कुछ सदस्य धोतरा आए थे. लेकिन इस बीच दोनों परिवारों में विवाद बढ़ गया और दोनों परिवार के सदस्य आपस में भिड़ गए. जिसमें शेख तालीब शेख कुदरत, शेख मुश्ताक शेख तानिक, अमरावती के साजीद खान अहमद खान गंभीर रूप से घायल है. तीनों को उपचार के लिए अकोला व अमरावती रेफर किया गया है. जबकि इस झडप में शेख इर्शाद अ. नसीरूद्दीन, शे.इर्शाद शे.मुंगी, अ.खलील अ.सलील, नजरोद्दीन शे.तानीफ, मुस्कान परवीन शेख मुस्ताक, शे.तानीफ शे.कुदरत, शे.मुस्ताक शे.तानीफ (सभी रहनेवाले धोतरा) और अमरावती निवासी महेबूब खान अजीज खान, रशीद खान महेबूब खान, नसरीन परवीन महेबूब खान का समावेश है.

Related Articles

Back to top button