महानगर में रेझिन आर्ट एवं स्ट्रिंग आर्ट कार्यशाला संपन्न
अकोला प्रतिनिधि/दि.२– त्यौहारों के मौसम में गृहसज्जा का अपना एक महत्व है. इसे ध्यान में रखते हुए त्यौहारों को और खास बनाने के लिए रोटरी एन्स एंक्लेव ने इनरव्हील क्वींस क्लब के साथ जुड़कर अपने महिला सदस्यों के लिए गृहसज्जा संबंधित दो अद्भुद कला रेझिन आर्ट और स्ट्रिंग आर्ट कार्यशाला का आयोजन किया था,जिसे काफी प्रतिसाद मिला.
इस कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में अमरावती की आर्किटेक्ट प्राची उत्तमचंदानी उपस्थित थी. प्राची यह इन कलाओं की बेहतरीन जानकार है. स्ट्रिंग आर्ट में प्राचाी ने बताया किस तरह हम घर में पड़ी हुई है चीजों से गृह सज्जा की बेहतरीन चीजें बना सकते है. रेझिन आर्ट जो कि आजकल काफी चलन में है कि प्राची ने सिखाया, इस विधि में किन किन सामग्री का उपयोग होना चाहिए और न सामग्रियों से गृह सज्जा की आकर्षक चीजें कैसे तैयार कर सकते है. रेझिन आर्ट जो कि आजकल काफी चलन में है के लिए प्राची ने सिखाया. इस विधि में किन-किन सामग्री का उपयोग होना चाहिए और इन सामग्रियो से गृह सज्जा की आकर्षक चीजें कैसे तैयार कर सकते है इसकी जानकारी दी. महिलाएं इन अद्भुत और सुंदर कलाओं को सीखकर काफी प्रोत्साहित हुई. बहुत उम्दा तरीके से अपनी कला का प्रदर्शन करेने के लिए प्राची के प्रति एनक्लेव कमेटी ने अपना आभार प्रदर्शित किया.इस कार्यशाला की उद्घोषणा फस्र्ट लेडी भारती सारडाने की. सम्मिलित सदस्यों का स्वागत चेअरपर्सन किरण हीरानंदानी ने किया. अतिथि परिचय को चेअरपर्स सोनल गोयनका ने रोटरी एन्स की ओर से आभार प्रदर्शन सीए पूनम राठी और इनरव्हील क्वींस की ओर से आभार प्रदर्शन प्रेसीडेंट जागृति लोढिया ने किया. इस ऑनलाइन कार्यशाला में क्वीन्स की पीपी हीताली जगवानी सचिव स्नेहा चावला, उपाध्यक्षा तेजल फातेमा हिरानी, कार्यकारी सदस्य नेहा गुप्ता, काजल जसूजा, एकता अग्रवाल, सोनल संकलेचा, दीपाली जस्मतिया, रीचा चिमा, क्लब अडवायझर पिपी संजना तोष्णीवाल, सीसीसीसी पिंकी हिरानंदानी, तांत्रिक समन्वयक डॉ. सुरभी केशवानी समेत इनरव्हील क्वीन्स एवं रोटरी मिडटाऊन एस की पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिाित प्रशंसनीय थी.