विशेष ट्रेनों को रिस्पॉन्स, बढाई गई मुद्दत
क्षेत्र के यात्रियों को राहत
अकोला/दि. 1- दिवाली पर यात्रियों की भारी भीड देखते हुए शुरु की गई स्पेशल ट्रेनों को मिले बढिया रिस्पॉन्स के कारण रेलवे ने इन ट्रेनों की समय अवधि बढा दी है. 9520, 9519 मदुराई-ओखा साप्ताहिक ट्रेन को 2 फरवरी तक मुद्दत बढा दी है. इस ट्रेन को अहमदाबाद, भुसावल, अकोला, नांदेड, काचीगुडा, रेणीगुंटा, तिरुचिरापल्ली में स्टॉपेज हैं. ऐसे ही भुसावल, अकोला, वर्धा से जानेवाली 09069/09070 सूरत-ब्रह्मपुर साप्ताहिक ट्रेन को भी 2 फरवरी तक चलाने का ऐलान रेलवे ने किया है. वर्धा से वारंगल, विजयवाडा, विजय नगरम होते हुए ट्रेन जाती है. इससे दोनों मार्ग के यात्रियों को निश्चित ही सुविधा हो रही है.
उधर भोपल के हिरडाराम नगर- निशातपुरा दौरान तीसरी लाइन का काम तथा निशातपुरा स्टेशन पर इंटरलाकिंग काम शुुर रहने से 38 ट्रेनें रद्द की गई है. उसमें अकोला होकर जाने वाली हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस 07115 को आते और जाते समय 12 तथा 14 जनरवरी को रद्द किया गया है.