
शेगांव-/ दि.26 अब तक हमने कई लोगों को सरकारी नौकरी लगाकर दी है, तुम्हारे बेटों को भी नौकरी लगाकर देंगे, ऐसा प्रलोभन देकर सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी पिता को 1, 2 नहीं बल्कि पूरे 32 लाख रुपए का चुना लगाकर धोखाधडी की. इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
वामन गोविंदराव गवई (रोकडिया नगर, पवनगिरी वसाहत, शेगांव ) यह सेवानिवृत्त कर्मचारी ने शेगांव शहर पुलिस थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उन्होेंने बताया कि, उनहें वैशाली विजय जवंजाल व विजय राजाराम जवंजाल (दोनों मोदी नगर, शेगांव, ह.मु.वाडेगांव लुंबिनी वन, तहसील बालापुर, जिला अकोला) ने कहा था कि, आरोपी ने कई लोगों को सरकारी नौकरी लगाकर दी है. तुम्हारे दोनों बच्चों को भी सरकारी नौकरी लगाकर देते है. जिसके लिए 32 लाख रुपए देना पडेगा, ऐसा कहते हुए आरोपी गवई ने 28 सितंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच 32 लाख रुपए लेने के बाद भी बच्चों को किसी तरह की नौकरी नहीं लगाई. इस वजह से उन्होंने रुपए वापस मांगे. लगातार 4 माह से रुपए मांगने के बाद भी आरोपी ने नहीं लौटाए. 29 अगस्त को रुपयों की मांग की. तब गवई ने घर पर आकर अश्लिल गालियां दी और जान से मारने की धमकी देते हुए झूठे अपराध में फंसाने की धमकी दी. सोची समझी साजिश के तहत धोखाधडी की गई. ऐसा समझ आने पर वामन गवई ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने 22 अक्तूबर को दोनों आरोपियों के खिलाफ दफा 420, 120, ब के तहत अपराध दर्ज किया. पुलिस आगे की तहकीकात शुरु किया.